वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

गोण्डा- वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल जी का आज दोपहर हुआ निधन उनकी असामयिक मृत्यु से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है निकट भविष्य में इसकी पूर्ति असंभव है श्री अग्रवाल ब्रेन हेमरेज होने से आज 72 वर्ष की आयु में इस संसार को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए उन्होंने मात्र अठ्ठारह वर्ष की आयु से ही अपना सारा जीवन पत्रकारिता को समर्पित कर दिया था सन 1963 में वे पत्रकारिता के पवित्र परिधि में क़दम रखे थे।

दैनिक जनमोर्चा, प्रेरणा, आज और दैनिक जागरण जैसे बड़े अखबारों में प्रभारी के रुप में समाज को दिशा देकर समाचारों को निष्पक्ष और निर्भीकता से संकलित कर सम्पादित करने का काम किया उन्होंने करीब 30 साल तक दैनिक जागरण में जिला संवाददाता के रूप में कार्य किया और वर्तमान में करीब 45 वर्षों से देश की सबसे बड़ी संवाद समिति यूएनआई/यूनिवार्ता में गोण्डा से जिला संवाददाता के रुप में सेवायें दे रहे थे।

जनपद के सभी पत्रकार बंधु अग्रवाल जी को सच्ची अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हैं।

Share this story