सीएम योगी आदित्यनाथ ने खत्म किए 252 गैरजरूरी कानून

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खत्म किए 252 गैरजरूरी कानून

डेस्क- यूपी में सत्ता पाते ही योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि सभी कानूनों की समीक्षा करके अनुपयोगी कानूनों को पहचान कर समाप्त करने की प्रक्रिया यूपी में भी शुरू की जाएगी पिछले साल जून तक देश भर में मोदी सरकार ने ऐसे 1200 गैरजरूरी कानूनों को खत्म कर दिया था और 1824 कानूनों की समीक्षा जारी है ऐसे में योगी सरकार ने भी यूपी में उसी लाइन पर यूपी के ऐसे 252 कानूनों को आज खत्म कर दिया

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता डा. चंद्रमोहन ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद शासन ने अलग-अलग विभागों से अपने कानूनों की समीक्षा करने का आदेश दिया और बेकार हो चुके कानूनों की जानकारी मांगी इस तरह कुल 252 कानून सामने आए जो असामयिक और अनुपयोगी हैं मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 20 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में इन कानूनों को समाप्त करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया था यह भाजपा सरकार का न्याय सुधार की दिशा में उठाया गया कदम है इससे न केवल विभागों को कानूनी झंझटों से मुक्ति मिल सकेगी बल्कि जनता को भी इनके दुरुपयोग से होने वाली दिक्क्तों को छुटकारा मिलेगी।’

Share this story