राज्यसभा चुनाव 2018 के लिए 6 राज्यों के 25 सदस्यों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है

राज्यसभा चुनाव 2018 के लिए 6 राज्यों के 25 सदस्यों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है

डेस्क- राज्यसभा की तस्वीर आज से बदल जाएगी सुबह 9 बजे से 6 राज्यों के 25 सदस्यों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है इनमें यूपी पर सबकी नज़र होगी क्योंकि यहां 10 सीटों के चुनाव होने हैं जिसमें से 8 सीटें बीजेपी के खाते में जानी तय हैं 1 सीट सपा को जा सकती है पर 10 वीं सीट की लड़ाई है बीजेपी ने अपने 9 उम्मीदवार उतारे हैं।

16 राज्यों से कुल 58 सदस्य चुने जाने हैं इनमें से कई सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं जिसमे यूपी की 10, बिहार की 6, महाराष्ट्र की 6, पश्चिम बंगाल की 5, मध्य प्रदेश की 5, गुजरात की 4, कर्नाटक की 4, आंध्र प्रदेश की 3, ओडिशा की 3, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होंगे और आज ही नतीजों का ऐलान किया जाएगा इनमें से सबसे बड़ी जंग यूपी की 10वीं सीट को लेकर है वोटिंग सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच होगी।

तो वहीं केसव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस बार बीजेपी सारी 9 राज्यसभा सीटें जीतेगी जहां भी हमारे उम्मीदवार हैं राज्यसभा में उत्तरप्रदेश से इस बार बीजेपी के 9 और सदस्य जाएंगे।



Share this story