अपने बालो को दुगनी रफ़्तार से बढ़ाने के लिए अपनाये ये घरेलु नुस्खे

अपने बालो को दुगनी रफ़्तार से बढ़ाने के लिए अपनाये ये घरेलु नुस्खे

डेस्क- आज कल हर महिला की ख्वाहिस होती है कि उसके बाल लम्बे हो और वो तरह तरह के फैसन कर सके इसके लिए महिलाये बहुत सी चीजो का इस्तिमाल करती है लेकिन कुछ दिनों के बाद उनके निराश होना पड़ता है तो आज हम महिलाओ के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आये है जिससे वो अपने बालो को लम्बा बना सकती है तो आईये जानते है वो कौन सी टिप्स है-

एलोवेरा और अंडा

एलोवेरा और अंडे मिलाकर बालों में लगाएं सूखने के बाद सिर को शैंपू से धो लें बालों में कंडीशनर करना न भूलें क्योंकि एलोवेरा लगाने पर बालों में कठोरता आ जाती है आप चाहें तो एलोवेरा लगाने से पहले बालों को स्टीम दे सकते हैं इससे भी बालों को फायदा मिलेगा।

जैतून का तेल

जैतून का तेल की मालिश शरीर और सिर दोनों में करने से आराम मिलता है हल्के गुनगुने जैतून के तेल की 45 मिनट तक सिर में मालिश करें अगर आपके पास समय हो तो सिर में एक रात के लिए तेल लगा रहने दें अगले दिन बालों को शैंपू से धुल लें ध्यान रहें जब आप बालों को धुले तो पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।

हेल्दी डाइट

स्वस्थ शरीर और बाल दोनों के लिए ही हेल्थी डाइट लेना जरूरी है अगर आप भी लंबे और घने बालों की चाहत रखती हैं तो अपने दैनिक आहार में प्रोटीन विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में लें प्रोटीन की कमी से बालों में दोमुहे होने की समस्या शुरू हो जाती है अगर आपके दोमुहे हो रहे हैं तो तुरंत उपचार शुरू कर दें।

मेहंदी

मेहंदी बालों के रामबाण का काम करती है इसके लिए आप मेहंदी को लोहे की कढ़ाही में एक से दो घंटे के लिए भिगो दें इसके बाद आप इसमें आंवले का पाउडर और अंडा मिलाकर अपने बालों में अच्छे से लगाएं बालों मं लगी मेहंदी के सूखने पर अपने बालों को गुनगुने पानी और शैंपू से धो लें इससे आपके बालों की चमक बढ़ेगी।


Share this story