इस तरह आँखों में काजल लगाने से हर कोई हो जायेगा आपका दीवाना

इस तरह आँखों में काजल लगाने से हर कोई हो जायेगा आपका दीवाना

डेस्क- अपनी आंखों में लंबे समय तक काजल को लगाए रखना चाहते हैं तो काजल के रंग के शेड का ही आईशेडो इस्तेमाल करें इसे इस्तेमाल करने के लिए एक फ्लैट ब्रश को लेकर उस पर आई शैडो लेकर काजल की तरह इस्तेमाल करें ऐसा करने से काजल देर तक आपकी आंखों में लगा रहेगा।

  • इसके अलावा अपनी आंखों के काजल को फैलने से बचाना चाहते हैं तो आंखों को साफ करने के लिए हमेशा कॉटन या वेट टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
  • अक्सर आंखो से पानी आने के कारण काजल फैल जाता है।
  • ऐसे में आप जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करें और ब्रश की मदद से काजल लगाने से आपकी आंखों से काजल निकलता नहीं है।
  • लगभग सभी लड़कियां काजल को अपनी आंखों के अंदर कोने से बाहर की तरफ लगाती हैं।
  • आंखों का भीतरी कोना गीला होता है जिसके कारण आपकी काजल पेंसिल भी गीली हो जाती है।
  • इसलिए हमेशा काजल को बाहर की तरफ लगाएं जिससे आपका काजल फैलेगा नहीं।
  • इस तरह काजल लगाने से आपके चेहरे की खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।

Share this story