बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की बदहाली, गंदगी के बीच पढ़ने को मजबूर छात्र

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की बदहाली, गंदगी के बीच पढ़ने को मजबूर छात्र

डेस्क- एक तरफ सूबे की सरकार पूरे प्रदेश में सबको शिक्षित करने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है सरकार अपने सालाना बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही है ड्रेस जूते मोजे किताबें और यहां तक कि दोपहर का खाना भी सरकार मुफ्त में देकर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है यहां तक कि शिक्षा विभाग में नियुक्ति को लेकर भी मारा-मारी चल रही है लेकिन धरातल पर सरकार की ये सारी कोशिशें बेकार ही दिखाई पड़ रही है ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का हाल अगर देख लेंगे तो शायद आप भी यही कहेंगे।

शिक्षा की दुर्दशा का ये मामला बाराबंकी जिले के गांधी नगर स्थित दो प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाई स्कूल का है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये सभी स्कूल एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं ऐसे में आप खुद ही सोच सकते हैं कि एक ही कैंपस में चल रहे इन सभी स्कूलों में पढ़ाई कैसी होती होगी वहीं बात अगर स्कूल की साफ-सफाई की करें तो उसके हाल तो और दयनीय हैं स्कूल में छात्र-छात्राएं उचित व्यवस्था न होने के चलते खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं स्कूल में गंदगी इस कदर फैली हुई है कि बच्चों को रोगी बना सकती है अब तो स्कूल में तैनात टीचिंग स्टाफ भी अपने हाथ खड़े कर चुका है।

बच्चों को स्कूल में दिए जाने वाले मिड-डे मील के हाल तो और भी बुरे हैं मिड डे मील बनाने के लिए स्कूल में न तो गैस की व्यवस्था है और न ही राशन और सब्जियों को रखने का उचित प्रबंध बच्चों के पढ़ने वाले कमरों में मिड-डे मील का राशन और सब्जियों को रखा गया है सब्जियों की हालत भी ऐसी है कि आम इंसान उसे कूड़े में डालना पसंद करे लेकिन इन्हीं सड़ी-गली सब्जियों से बच्चों का पेट भरा जा रहा है यहां आपको एक और बात बतानी बेहद जरूरी है कि ये तीनों स्कूल शिक्षा विभाग के जिला मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही हैं अब जरा सोचिए कि अगर जिले के इन स्कूलों का ये हाल है तो बाकी का क्या होगा।

अब ऐसे में सवाल ये है कि शिक्षा की इस दुर्दशा के लिए पढ़ने वाले बच्चे दोषी हैं, अध्यापक दोषी हैं या फिर जिम्मेदार अधिकारी और सरकारों की उदासीनता इसके लिए दोषी है वहीं इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से अंजान दिखाई पड़ रहा है बाराबंकी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी.एन सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है उन्होंने बताया कि तत्काल एक जांच अधिकारी इस पूरे मामले की जांच के लिए भेजा है अधिकारी जैसी जांच रिपोर्ट देंगे उसी के मुताबिक आगे कदम उठाए जाएंगे इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई कराने के लिए ईओ नगर पालिका को लेटर भी लिखा है जल्द ही विद्यालय की सारी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।


Share this story