मोदी सरकार लोगो को दे रही है 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस जानिए कैसे मिलेगा लोगो को इस का फायदा

डेस्क-आम बजट में मोदी सरकार ने देश के र10 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है, जिसका देश के 50 करोड़ परिवारों यानि 40 फीसदी आबादी को लाभ होगा। लेकिन सरकार के इस ऐलान के बाद से एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिरकार इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा। इस योजना के बारे में नीति आयोग के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इसका लाभ जिन लोगों को दिया जाएगा उन्हे पहले ही चिन्हित किया जा चुका है।

इस योजना का लाभ किन्हे दिया जाएघा इसका फैसला 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर किया गया है। 2011 की जनगणना में लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनका चयन किया गया है। जिन लोगों को 2011 की जनगणना में वंचित श्रेणी में रखा गया है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

कैशलेस सुविधा मिलेगी
मोदी सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना जिसकी तुलना लोग अमेरिका के पूर्व प्रधानमंत्री बराक ओबामा की ओबामा केयर से कर रहे हैं, उसमे कुल 12000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस योजना के तहत हर परिवार पर 1000 से 1200 रुपए तक का खर्च आएगा। लोग इस योजना का लाभ किसी भी प्राइवेट व सरकारी अस्पताल मे ले सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों की बीमा योजना को आधार से लिंक किया जाएगा ताकि उन्हें कैशलेस की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

Share this story