पीलीभीत में पत्रकार भी नही है सुरक्षित

पीलीभीत में पत्रकार भी नही है सुरक्षित

पीलीभीत- पीलीभीत में पत्रकार सुरक्षित नहीं है यहा अभी दो दिन पूर्व ही एक पुलिस के दरोगा ने पत्रकार का मोबाईल छिनौती की थी तो वहीं बीती रात पुलिस का संरक्षण प्राप्त माफियाओं ने दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया है दोनो ही पत्रकार बुरी तरह घायल है हालाकिं पुलिस ने मामला तूल पकडता देख मुकदमा तो लिख लिया लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुयी है माफियाओं की पुलिस से सांठ-गांठ है और वो पुराने कई संगीन अपराधिक मुकदमों में वांछित भी है घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र की है।

पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर कालोनी निवासी समाचार प्लस के न्यूज इन्फार्मर सतेन्द्र कुमार को खबर मिली कि प्रदीप उर्फ झण्डू का कोई विवाद कोतवाली बीसलपुर के अंदर खाद्यांन माफिया अमन जायसवाल उर्फ निक्की के साथ हुआ है इसी खबर पर कवरेज करने व पूछताछ करने सतेन्द्र कोतवाली गया सतेन्द्र प्रदीप से कोतवाली के पास ही एक मिलने वाले राकेश मित्तल के गैराज में बात करने लगे तभी किसी ने माफिया अमन जायसवाल उर्फ निक्की को खबर कर दी जिसपर माफिया निक्की आपने साथी विनोद ठाकुर नितिन ठाकुर शानू जायसवाल अवनीश शुक्ला व भाई विक्रम जायसवाल संग पहुचा और उसने सतेन्द्र व प्रदीप पर हमला बोल दिया और बुरी तरह मारपीट कर फायर भी किया।

घटना की सूचना जैसे ही सतेन्द्र के बडे भाई जितेन्द्र जोकि ईटीवी के इन्फार्मर है को मिली वो भी घटना स्थल पहुचे लेकिन आरोपियों ने बात करने के बजाये उनसे भी मारपीट शुरू कर दी।

सूचना पर पहुची बीसलपुर कोतवाली पुलिस व एसएचओ मनोज त्यागी ने घटना स्थल का जायजा लिया और सत्यता पाते हुये आरोपी माफिया अमन जायसवाल उर्फ निक्की आपने साथी विनोद ठाकुर नितिन ठाकुर शानू जायसवाल अवनीश शुक्ला व भाई विक्रम जायसवाल पर धारा 147, 148, 307, 452, 323, 504, 506 व 395 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुख्य आरोपी व खाद्यान माफिया अमन उर्फ निक्की एक बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है अभी हाल ही में उसके खिलाफ बिलसण्डा के राईस मिल मालिकों ने लाखो रूपये की रंगदारी मांगने के भी आरोप लगाये थे लेकिन पुलिस में अच्छी पैठ होने के कारण इस मामले में समझौता हो गया था आरोपी अमन की पुलिस व नेताओं के साथ एक अच्छी पैठ है इसी वजह से वो आजतक बचता चला आया है सपा सरकार में इसकी पैठ कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद राज्यमंत्री हेमराज वर्मा व एटा से एमएलसी रमेश यादव से खूब रही वहीं इस भाजपा सरकार में भी इसकी पैठ बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा के पुत्र विवेक वर्मा व अन्य विधायकों संग खूब चल रही है।


Share this story