करेले को इस तरह खाने से दूर होगी सभी स्किन प्रॉब्लम

करेले को इस तरह खाने से दूर होगी सभी स्किन प्रॉब्लम

डेस्क- अक्सर देखा गया है कि जब किसी चीज से एलर्जी हो जाती है तो उसकी वजह से खुजली की समस्या या स्किन प्रॉब्लम्स हो जाती है तो इसको दूर करने के लिए अक्सर लोग एंटी एलर्जिक दवाएं लेने लगते है लेकिन क्या आप जानते हैं एलर्जी से बचने के लिए आप घरेलू नुस्खों को अपना सकते है करेला से एलर्जी की समस्या को कर सकते हैं तो आईये जानते है वो कैसे करेंगे।

करेला सिर्फ खाना ही फायदेमंद नहीं होता बल्कि इसका जूस भी बहुत फायदेमंद होता है स्किन प्रॉब्लम होने पर करेले का जूस या फिर उसके पत्तों का दो से तीन चम्मच जूस रोजाना पीएं तो स्किन प्रॉब्लम्स और एलर्जी से होने वाली समस्याएं दूर होंगी।

एग्जिमा, सोरायसिस,लीवर की समस्या या पीलिया की समस्या है SCOT और SGPT एब्नॉर्मल रहता है तो भी करेले का सेवन बहुत फायदेमंद है जिन लोगों को खाज-खुजली या दाद की समस्या रहती है उन्हें करेले और नीम की पत्तियों को पीसकर मालिश करनी चाहिए इससे खुजली की समस्या‍ दूर होगी।

Share this story