Friend reques और फालतू Post करने से बंद हो जायेगा Facebook

Friend reques और फालतू Post करने से बंद हो जायेगा Facebook

डेस्क-फेसबुक पर अगर आप बेकार की फ्रेंड रिक्वेस्ट से परेशान हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. फेसबुक के एंड्रॉयड ऐप (वर्जन 164.0.0.37.95) में पाया गया है कि कंपनी friend request की एक्सपायरी डेडलाइन पर काम कर रही है |इस नए फीचर से अगर आपको कोई रिक्वेस्ट भेजता है और आप 14 दिनों तक उसे एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो वह रिक्वेस्ट अपने आप डिलीट हो जाएगी इससे फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट लिस्ट में सालों पहले की भी रिक्वेस्ट पेंडिग रहती थी. जैसा कि स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि हर रिक्वेस्ट के नीचे उसे रिस्पॉन्ड करने का दिन लिखा है |

फोटो में देखें तो प्रोफाइल के नीचे 12 दिन लिखा है यानी कि अगर आप 12 दिनों तक एक्सेप्ट या डिलीट नहीं करते हैं तो ये 12 दिन में अपने आप हट जाएगी. हालांकि डिलीट होने के बाद कोई चाहे तो दुबारा रिक्वेस्ट भेज सकता है. मगर आपने रिस्पॉन्ड नहीं किया तो रिक्वेस्ट सिर्फ 14 दिन के लिए ही रहेगी|

इन राशियों की लड़की से शादी करने के बाद बदल जायेगी आप की लाइफ

इस जगह पर होगी सोनम और आनंद की शादी जानिए कंहा

  • सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों का डेटा चुराए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच एक्सपर्ट्स ने स्मार्टफोन में बाहरी एप के डाउनलोड करने से जुड़े जोखिमों के लिए भी आगाह किया है|
  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्मार्टफोन पर इस तरह के थर्ड पार्टी एप के बारे में सावधान रहने की जरूरत है|
  • क्योंकि ऐसे एप से यूजर्स की अहम जानकारियां साइबर अपराधियों तक पहुंच सकती है |

Share this story