शारदा सागर डैम में तैरता हुआ मिला बाघ का शव

शारदा सागर डैम में तैरता हुआ मिला बाघ का शव

पीलीभीत- पीलीभीत टाइगर रिजर्व के शारदा सागर डैम में एक बाघ का शव तैरता मिला है इस माह यह दूसरी घटना है जब किसी इस प्रजाति की बिल्ली का शव मिला हो हाल ही एक मेल तेन्दुए का शव शारदा नदी के किनारे मिला था तो अब एक मेल बाघ का शव मिला है शव को देखकर अंदाजा लगायाजा रहा है कि वो करीब 7-8 दिन पुराना है शव बुरी तरह से सढ़ चुका है बामुश्किल सूचना पर वन विभाग ने एसएसबी की मदद से शव को निकाला है फिलहाल इस बाघ मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच से बहने वाली शारदा नदी में डैम के किनारे ग्रामीणों ने एक जानवर के शव को तैरते देखा जब शव डैम के किनारे आया तो वो एक बाघ शव था जिसके बाद ग्रामीणों ने पास में ही तैनात एसएसबी को इसकी सूचना दी जिसके बाद एसएसबी ने वन विभाग को बुलाया और शव को नदी से बाहर निकाला।

शव को देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि शव करीब 7-8 दिन पुराना है और करीब 4 साल की उम्र के मेल बाघ का है शव को वन विभाग ने पंचनामा भरकर आईवीआरआई बरेली पोस्र्टमाटम के लिये भेज दिया है, वहीं इस बाघ की हत्या या सौभाविक मौत के बिन्दुओ पर अब वन विभाग जाॅच कर रहा है यह भी माना जा रहा है कि यह शव शारदा नदी में उत्तराखण्ड से बहकर आया हो।


Share this story