शरीर में होने वाले दर्द से इस तरह से पाए छुटकारा

शरीर में होने वाले दर्द से इस तरह से पाए छुटकारा

डेस्क- कर्इ बार घर का सारा काम करने या दूर का सफर करने से थकावट या शरीर में दर्द हाेने लगता है लेकिन कुछ लाेग कभी-कभी इस दर्द काे नजरअंदाज कर देते हैं मगर ये दर्द कभी-कभी उनके स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाता है आैर उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं आपकाे इन दर्द काे एक बार डॉक्टर से चेकअप जरुर करवाना चाहिए।

कर्इ बार अचानक खाना खाने के बाद ही पेट में दर्द और जलन होनी शुरू हो जाती है इसका कारण अल्सर भी हो सकता है पेट के ऊपरी दाएं भाग में अगर अचानक से दर्द उठता है तो हो सकता है कि आपको पथरी की शिकायत हो।

सिर फटना, पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द या फिर चक्कर आना इन सब का एक कारण है एन्यरिज्म अगर सिर में तेज दर्द हो रहा हो हाथों पैरों में कमजोरी महसूस हो रही हो या फिर याददाश्त कमजोर हो रही है तो इसका मतलब है कि आपको ब्रेन स्ट्रोक की समस्या है।

इसके अलावा अगर छींकने या खासने पर सीने में तेज से दर्द हो रहा हो सांस लेने में दर्द हो रहा है या फिर तकलीफ हो रही है तो हो सकता है कि सीने में संक्रमण हो अगर सीने के बायीं ओर फेफड़ों के नीचे पेट के ऊपर दर्द हो रहा है सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है तो ये हार्ट डिजीज हो सकती है छाती में चुभने जैसा दर्द हो रहा हो या जलन महसूस हो रही है तो एसिड प्राब्लम की समस्या हो सकती है अगर आपकाे भी इस तरह के दर्द का सामना करना पड़ रहा है ताे इसे भूलकर भी नजरअंदाज मत करें।


Share this story