इस तरह सफाई अभियान से तो सुधर चुका गोंडा

इस तरह सफाई अभियान से तो सुधर चुका गोंडा
  • नालियों की गन्दगी बता रही है कि गोंडा कितना स्वच्छ है

गोंडा - स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल देता मुख्यालय से सटे जिले के झंझरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गिर्द गोंडा के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी है! जहां रोड पर बहती नाली उसमें सूअर के द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के कारण स्थानीय लोगों को तमाम प्रकार की बीमारियों के होने की प्रबल संभावनाएं बरकरार हैं |
इंदिरा नगर के रहने वाले दीप कुमार सिंह बताते हैं कि पिछले 6 महीने से ना तो कोई सफाई कर्मी नालियों को साफ करने आया है और ना ही कोई शिकायत करने के बाद देखने आया है गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है आए दिन मच्छरों के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है !
शहर से एकदम सटा मनकापुर बस स्टॉप के पास न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी का आलम यह है टूटी नालिया रोड पर बहता पानी प्लास्टिक के कचरे उसमें उत्पन्न होने वाले मच्छरों से लोग अजीज हैं यह कैसा स्वच्छता मिशन है क्या इस तरह स्वच्छता मिशन कामयाब हो पाएगा सरकारी महकमा सिर्फ दावे करता है जमीनी हकीकत क्यों नहीं दिखता है| स्थानीय लोगों की माने तो जनपद में करोड़ों रुपए पानी की तरह वह आने के बाद भी सिर्फ कागजों में काम होते हुए नजर आ रहे है |
लोग इस तरह से परेशान हैं कि मच्छरों के कारण मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारियां होने की संभावनाएं बनी हुई हैं ।

आपकी खबर द्वारा चलाये गए आपरेशन क्लीन गोंडा में जो सच्चाई निकल कर सामने आती है उससे साफ़ है कि स्वच्छता अभियान को लेकर जो भी प्रयास किये जाने चाहिए थे वह नहीं किये गए और इसी का कारण यह है सफाई कर्मी 6 - 6 महीने अपने क्षेत्रों में नहीं जाते हैं | उन्हें पूछने और मानिटर करने वाला भी कोई नहीं है यही कारण है कि सफाई के नाम पर गोंडा में कोई भी सुधार होता नहीं दिख रहा है |

Share this story