खरबूजे से पाए चेहरे का निखार

खरबूजे से पाए चेहरे का निखार

डेस्क- गर्मियाें के माैसम में त्वचा पर ज्यादा खतरा बन जाता है आपकी सफ़ेद त्वचा काली और सावली पड़ने लगती है जाे आपकी खूबसूरती काे बिगाड़ देती है लेकिन आज हम आपकाे बताने जा रहे हैं एेसे घरेलू नुस्खाें के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप गर्मियाें में भी पा सकते हैं खूबसूरत आैर ग्लाेइंग त्वचा।

सबसे पहले हम आपकाे बताते हैं स्किन को पोषण देने के लिए सबसे बेहतरीन नुस्खे के बारे में इसके लिए दो चम्मच खरबूजे का गूदा आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच ओटमील को आपस में ठीक तरह से मिला लें अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं सर्कुलर मोशन में मसाज करें बाद में नॉर्मल वाटर का इस्तेमाल करते हुए चेहरा धो लें।

इसके अलावा एक चम्मच मिल्क पाउडर के साथ दो चम्मच खरबूजे का गूदा मिलाकर पेस्ट बना लें अब इसे चेहरे पर लगाकर 10-12 मिनट तक यूं ही रहने दें बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें और साफ तौलिए से पोंछने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।

अगर आप ड्राइ स्किन से परेशान हैं तो यह नुस्खा आपके ही लिए है एक कटोरे में एक चम्मच शहद और खरबूजे का गूदा मिलाकर चेहरे पर लगाएं थोड़ी देर रहने दें और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह फेस पैक बेहतर उपाय है एक कटोरे में दो चम्मच खरबूजे का गूदा एक चम्मच नींबू और एक चम्मच बेसन लेकर आपस में मिला लें अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें गर्मियाें में भी बिंदास दिखने आैर चेहरे काे चमकदार बनाने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल जरूर करें।


Share this story