हमें अपने शरीर को स्वथ्य रखना होता, तभी मस्तिष्क बेहतर काम करेंगा -जिला न्यायाधीश

हमें अपने शरीर को स्वथ्य रखना होता, तभी मस्तिष्क बेहतर काम करेंगा -जिला न्यायाधीश

सीतापुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को विश्व प्रसिद्ध आॅख अस्पताल प्रांगण में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथ के तौर पर जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि में सचिव एवं न्यायाधीश रूपाली सक्सेना, सीजेएम पूनम सिंह, सीएमएस आॅख अस्पताल डाॅ0 कर्नल यशवीर सिंह सिरोही, जिला चिकित्सालय के एसीएमएस डाॅ0 राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिक स्वयसेवियों द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार ने कहा कि एक छोटा कदम ही बड़ा महत्वपूर्ण कदम होता है। हमें अपने शरीर को स्वथ्य रखना होता, तभी हमारा मस्तिष्क बेहतर काम करेंगा। उन्होंने प्राधिकरण की टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी टीम बहुत महत्वपूर्ण है, जो आने वाले समय में बेहतर काम करेगी। वहीं सचिव एवं न्यायाधीश रूपाली सक्सेना ने कहा कि हम अपने शरीर का ध्यान रखे, यहीं वो मकान है, जिसमें आखिरी सांस तक रहना है। उन्होंने कहा कि समस्या व्यक्ति का वो मुकुट है, जो उसे दिखाई देता है, जिसके पास स्वास्थ्य नहीं होता है।

समस्या या बीमारी का समय रहते उपचार कर सकते है

न्यायाधीश पूनम सिंह ने कहा कि यदि हम अपना शुरूआती स्वास्थ्य परीक्षण करवा ले, तो जानकारी होने से हम समस्या या बीमारी का समय रहते उपचार कर सकते है। नेत्र चिकित्सालय के सीएमएस डाॅ0 कर्नल यशवीर सिंह सिरोही ने कहा कि हमे अपने काम और स्वास्थ्य में बराबरी बनाये रखना चाहिए। उन्होंने सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कहते हुए पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी। जबकि जिला चिकित्सालय के एसीएमएस डाॅ0 राजेन्द्र कुमार ने कहा कि हमे 40 वर्ष की उम्र के बाद नियमित अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहा जा सके।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे

इसी के साथ कार्यक्रम को अधिवक्ता अम्ब्रीश शुक्ला, विधिक स्वय सेवी वीरेन्द्र मिश्रा, लाल बहादुर श्रीवास्तव, नील गगन ने जहां सम्बोधित करते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में वृहद रूप से जानकारी दी, वहीं रौनक अली ने गीत ‘‘न्याय सबके लिए’’ प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में चिकित्सक की टीम में शामिल फिजिशियन डाॅ0 प्रशांत श्रीवास्तव, नेत्र सर्जन डाॅ0 पीके सिंह, आर्थो सर्जन डाॅ0 दिनेश कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 राकेश कुमार, आप्टोमेटिस्ट डाॅ0 सीपी वर्मा तथा नेत्र चिकित्सक डाॅ0 अभय सिंह द्वारा उपस्थित रोगियों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया।

ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर अधिवक्ता दिलशाद अली, विधिक स्वयसेवी सूरज राय बहादुर, लाल बहादुर श्रीवास्तव, वीरेन्द्र मिश्रा, मोहित यादव, रौनक अली, हिमांशु अवस्थी, रामसागर, रामकृष्ण शुक्ला, मो0शकील, रितिकेष श्रीवास्तव, विमलकर शुक्ला, रेनू, सरिता त्रिपाठी, सीमा अग्निहोत्री, नील गगन, संगीता देवी, संतोष वर्मा, सरिता त्रिपाठी, मीनू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Share this story