#IPL11-इतने कम उम्र में ही यह खिलाडी IPL में अपने पहले ओवर में लिया विकेट

#IPL11-इतने कम उम्र में ही यह खिलाडी IPL में अपने पहले ओवर में लिया विकेट

डेस्क- अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब जादरान ने रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 11 के मुकाबले में अपना डेब्यू किया. इसी के साथ ही इस युवा गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है. मुजीब ने महज 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया है. मुजीब जादरान दुनिया की इस नंबर 1 टी-20 लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.

मुजीब ने युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. बता दें कि इस 'रहस्यमयी' गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है|

आईपीएल में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी

17 साल 11 दिन - मुजीब जादरान (अफगानिस्तान) , 2018

17 साल 177 दिन - सरफराज खान (भारत) , 2015

17 साल 179 दिन - प्रदीप सांगवान (भारत) , 2008


Share this story