वन्य विभाग के आदमी ने हिरण के दो बच्चों को डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

वन्य विभाग के आदमी ने हिरण के दो बच्चों को डंडे से पीट-पीटकर किया घायल

बिकानेर-राजस्थान के बिकानेर से हिरण के दो बच्चों को डंडे से पीट-पीटकर घायल किए जाने की दर्दनाक मामला सामने आया है. चौंकाने वाती बात तो यह है कि वन्य पशुओं की रक्षा के लिए नौकरी पाने वाले वनपाल ने ही इस दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया| घटना सामने आने के बाद आरोपी वनपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं घायल हिरण के बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वनपाल बिकानेर के लूनकरनसर तहसील के करणीसर गांव में वन विभाग द्वारा वनपाल के पद पर तैनात था|

करणीसर के रेगिस्तान में ग्रामीणों को हिरण के दो बच्चे मिले, जिन्हें ग्रामीणों ने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों ने आरोपी वनपाल को हिरणों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी. ग्रामीणों से हिरण के दोनों बच्चों को लेकर वनपाल ने अपनी जीप में रखा और वन विभाग की ओल लेकर जाने लगा|

  • रास्ते में हिरण के बच्चे खेलते-खेलते बार-बार अपनी सींग वनपाल की पीठ में चुभा रहे थे|
  • बस वनपाल जैसे अपना आपा ही खो बैठा और क्रूरता की हदें पार कर दीं |
  • वनपाल ने जीप में रखे डंडे से हिरण के दोनों मासूम बच्चों को पीटना शुरू कर दिया|
  • वनपाल ने हिरण के दोनों बच्चों को मासूम सी गलती की ऐसी सजा दी कि दोनों भोले पशु हॉस्पिटल पहुंच गए|
  • पुलिस ने वनपाल को हिरण के दोनों बच्चों पर डंडे से दर्जनों वार किए, जिससे दोनों पशु घायल हो गए|

Share this story