चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मैच में मंडराएगा खतरा

चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मैच में मंडराएगा खतरा

डेस्क- चेन्नई और कोलकाता के बीच आज मैच खेला जाना है जिसमे चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए 4000 पुलिसकर्मी तैनात किये गए है आपको बता दे कावेरी मुद्दे पर आंदोलन करने वाले एक तमिल संगठन ने स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है करीब तीन साल के अंतराल के बाद यहां आयोजित हो रहे मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं आईपीएल के सात मैचों का आयोजन दस अप्रैल से 20 मई के बीच यहां होना है आज शाम आठ बजे से एमएस धोनी की कप्तानी वाले चेन्नई और कोलकाता के बीच पहला मुकाबला होगा।

प्रशासन ने स्टेडियम में झंडों और बैनरों पर पाबंदी लगा दी है और मैच की सुरक्षा के लिए कमांडो तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है तमिलनाडु सरकार में मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड को हमारी भावनाओं से अवगत कराया गया है तमिल समर्थक संगठन तमिझागा वाझवुरियामी काची (टीवीके) ने चेतावनी दी कि अगर मैच कराया जाता है तो वे यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम का घेराव करेंगे।

रजनीकांत ने जताया विरोध

कावेरी प्रबंधन बोर्ड के मामले रजनीकांत ने कहा,इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चेन्नई की टीम से मैचों के दौरान काला फीता बांधकर विरोध करने की अपील की है कावेरी जल संकट के बाद कहा जा रहा है कि आईपीएल का बहिष्कार किया जाना चाहिए शशिकला के भतीजे टीवी दिनाकरन ने आईपीएल के बहिष्कार की मांग की थी रजनीकांत ने बातचीत में कहा कि अगर खिलाड़ी आईपीएल खेलने का फैसला करते हैं तो चेन्नई के खिलाड़ी अपने हाथ पर काला फीता बांधकर विरोध जरूर करें।


Share this story