IPL 2018 मैच में सांप छोड़ने की धमकी और फेके गए जूते

डेस्क-IPL 2018 के लिए मंगलवार का दिन बेहद नाटकीय रहा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए KKR और CSK के बीच मैच के पहले जहां प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम में सांप छोड़ने की धमकी दी थी तो मैच शुरू होने के बाद मैदान पर जूता फेंकने जैसी असभ्य हरकत कर दी।

KKR की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर में बाउंड्री के पास खड़े सीएसके के फिल्डर रविंद्र जडेजा को निशाना बनाकर जूते फेंके गए। क्रिक इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक यह जूते पट्टाबिरामन गेट की ओर से फेंके गए थे।

साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी को जाकर लगा

  • इसके बाद एक-दो जूते और फेंके गए जिसमें से एक जूता इस मैच में आराम कर रहे साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी को जाकर लगा। जिससे वह काफी नाराज भी दिखे।
  • इसके बाद पुलिस ने दर्शकों में से 2 लोगों को गिरफ्तार किय। बाद में बाउंड्री के पास खड़े लोगों को हटाया।
  • वहीं मैच शुरू होने से पहले पुलिस ने क्रिकेट स्टेडियम की घेराबंदी करने का प्रयास करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया था।

Share this story