भू-माफिया ने फर्जी तरीके से जमीन का सौदा किया फिर जमीन के नकली कागजात बनवाकर बेच दिया

भू-माफिया ने फर्जी तरीके से जमीन का सौदा किया फिर जमीन के नकली कागजात बनवाकर बेच दिया

बाराबंकी-जैसे-जैसे जमीनों के भाव आसमान छूते जा रहे हैं, भू-माफिया फर्जीवाड़ा करके जमीन का सौदा कर रहे हैं। हर दूसरे दिन जमीन के नकली कागजात बनवाकर बेचने के मामले सामने आ रहे हैं। बाराबंकी जिले के खजूर गांव से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक महिला का फर्जी आधार कार्ड लगाकर कुछ लोगों ने उसकी जमीन बैनामा का बैनामा करा लिया। अब पीड़ित महिला और उसका परिवार अपनी ही जमीन को वापस पाने के लिए ठोंकरे खा रही है।

जरा सोचिए कि अगर कोई आपकी जमीन का बैनामा करा ले और आपको पता भी न चले तो आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र में गदिया चौकी के अंतर्गत खजूर गांव से सामने आया है। यहां की निवासी सुमन देवी ने आरोप लगाया कि मेरा फर्जी आधार कार्ड लगाकर कुछ लोगों ने हमारी जमीन का सौदा कर लिया है। सुमन देवी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब एक दिन उनका लड़का अपनी जमीन की खतौनी निकलवाने के लिए तहसील पहुंचा। पता चलने के बाद हम लोगों ने अधिकारियों के पास दौड़-भाग शुरू की, लेकिन किसी ने भी हमारी मदद नहीं की। सुमन देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जमीन हथियाने वाले उन्हें रोजाना फोन करके धमकी भी दे रहे हैं। हमने इसकी शिकायत पुलिस से भी की लेकिन उन लोगों ने दोषियों पर कोई कार्रवाई करने के बजाय उल्टा हम लोगों को ही डांटकर भगा दिया।
पीड़ित सुमन देवी के लड़के राजकुमार ने बताया
वहीं पीड़ित सुमन देवी के लड़के राजकुमार ने बताया कि हमारे साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर हमारी जमीन को बेंच लिया। राजकुमार ने बताया कि जब मैंने तहसील से जमीन की खतौनी निकलवाई तो उसपर किसी दूसरी महिला की फोटो लगी हुई थी। इसकी शिकायत करने जब हम लोग पुलिस के पास गए तो गदिया चौकी इंचार्ज सुधीर अवस्थी ने हम लोगों को ही हड़काकर भगा दिया। दरोगा ने हम लोगों से कहा कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेगा और तुम लोगों को कुछ पैसे दिलवा देगा। पुलिस में सुनवाई न होने पर हम लोगों ने और भी कई अधिकारियों से इस मामले की शिकाय की लेकिन वहीं से भी हमें मायूसी ही हाथ लगी।
फर्जी तरीके से जमीन बेंचे
पड़ित सुमन देवी अपने लड़के के साथ आखिर में थक हार कर सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह के पास पहुंची और फर्जी तरीके से जमीन बेंचे जाने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस पूरे प्रकरण पर बोलते हुए सीओ सिटी सदर सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रार्थिनी सुमन देवी खजूर गांव की रहने वाली है। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। सुमन देवी ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर किसी दूसरी महिला को खड़ा करके मेरी जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया है। महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की कार्रवाई की जा रही है। महिला के आरोपों पर सबूतों के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this story