महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने बनाया एक और इतिहास

महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने बनाया एक और इतिहास

डेस्क-वनडे में महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाबाद 74 रन, दीप्ति शर्मा के नाबाद 54 और स्मृति मंधाना 53 रनों की मदद से महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. मेहमान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 201 रन का सम्मानजक स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 45.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया|

  • इस मैच में मिताली राज ने बल्लेबाजी का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया|
  • वह अब तक सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की महिला खिलाड़ी तो बन ही चुकी हैं|
  • इस मैच में उन्होंने अपने करियर की 50वीं हाफ सेंचुरी बनाई|
  • महिला क्रिकेट में अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है |

बसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाली खिलाड़ी
खिलाड़ी देश मैच 50
मिताली राज भारत 194 50
सीएम एडवर्ड्स इंग्लैंड 191 46
बीजे क्लार्क ऑस्ट्रेलिया 118 30
केएल रोल्टन ऑस्ट्रेलिया 141 33


Share this story