डिवाइन हार्ट अस्पताल गोमती नगर के तत्वाधान में होगा पेन्शनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण

डिवाइन हार्ट अस्पताल गोमती नगर के तत्वाधान में होगा पेन्शनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण
  • डिवाइन हार्ट अस्पताल गोमती नगर के तत्वाधान में होगा पेन्शनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण
  • हृदय जाँच शिविर 15 अप्रैल को पेन्शनर्स कक्ष में

गोण्डा - समस्त पेन्शनर्स राज्य सरकार, केंद्र सरकार, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदि एव वरिष्ठ नागरिको को सूचित किया जाता है कि जिन लोगो को ह्रदय की जाँच , करानी हो वे लोग 15 अप्रैल दिन रविवार को पेन्शनर्स कक्ष निकट जिलाधिकारी कार्यालय पर 10 बजे पहुँच कर 50 रुपये में अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले या के बी सिंह 8318853681 , अनिल श्रीवास्तव 9415912488 को फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले यह कैम्प डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल लखनऊ एव उत्तर प्रदेश पेन्शनर्स कल्याण संस्था गोंडा द्वारा लगाया जा रहा है इस निःशुल्क कैम्प में ब्लड शुगर , बीपी की जाँच कोलेस्ट्राल की जाँच अव परामर्श निःशुल्क दिया जायगा ।

कैंप में किन-किन डॉक्टरों की रहेगी सहभागिता

उक्त कैम्प में डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल से ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आयुष शुक्ला आशीर्वाद हॉस्पिटल गोंडा से फिजिशियन सर्जन/ फिजिसियन डॉ अलोक अग्रवाल , डॉ अखिलेश कुमार , दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन फिजियोथिरेपिट अमरीश श्रीवास्तव के आलावा अन्य कई वरिष्ठ चिकित्सक आ रहे है । कैम्प का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री जे बी सिंह द्वारा 10 बजे किया जायगा ।

Share this story