दरोगा की गश्त से लौटते समय सड़क हादसे में मौत

दरोगा की गश्त से लौटते समय सड़क हादसे में मौत

देवरिया- बरहज थाना में तैनात एक दारोगा की गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में दरोगा समेत तीन लोग घायल हो गए थे।

गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर मथुरा उर्फ पाठक की चकिया गांव के रहने वाले अजय कुमार पाठक (50) जून 2017 से बरहज थाने में तैनात थे। बुधवार की देर शाम को वह गश्त कर वापस थाने पर आ रहे थे। अभी वह बरहज ब्लाक के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। देर रात उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोरखपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सिपाही से प्रमोशन पाकर बने थे दरोगा
अजय पाठक वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हुए थे। वह प्रदेश के दर्जनों जिलों में अपनी सेवा दे चुके थे। विभाग ने उन्हें प्रोन्नित देकर हेड कांस्टेबल और 2012-13 में उन्हें सब इंस्पेक्टर बनाया था।

Share this story