स्कूल चलो अभियान, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

स्कूल चलो अभियान, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

गोण्डा-वि0ख0 झंझरी के अंतर्गत न्याय पंचायत नौबरा के मुख्यालय उच्च प्रा0वि0 नौबराडीह से आज स्कूल चलो अभियान की रैली को श्रीमती ममता सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी झंझरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

ब्लाक सह समन्वयक अफसर हसन ने बताया कि विद्यालयों में 06 से 14 आयु के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन करवाने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने के लिए व शिक्षा के महत्त्व को जन जन तक पहुँचाने, शत प्रतिशत उपस्थिति एवं शत प्रतिशत ठहराव के लिए वि0ख0 झंझरी में न्याय पंचायत स्तरीय रैली की शुरुआत आज नौबरा न्याय पंचायत के नौबराडीह से की गयी। अब हमने ठाना है शिक्षा का अधिकार हमारा है, सब पढ़ें सब बढ़ें, पढ़ी लिखी लड़की रौशनी घर की, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा आदि श्लोगन बोलते हुए हाथों में श्लोगन लिखो तख्ती लिए बच्चे व शिक्षको ने न्याय पंचायत के भमैचा, सीहागांव, नौबरा, नौबराडीह, गढ़वालिया के समस्त मजरों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर प्रा0वि0 नौबरा, उ0प्रा0वि0 नौबरा, प्रा0वि0 नावबराडीह, उ0प्रा0वि0 नौबराडीह, खिरई खिरवा, पिपरा सूर्यमन, गौरवा कानूनगो, तरगांव डीहा, सीहागांव, अहमद नगर, किनकी, तुलसीपुर, गढ़वालिया, बेहड़वा, सिस्वरिया, नयेपुरवा, सोनभरिया आदि विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर ब्लाक सह समन्वयक कमलेश कुमार पाण्डेय, अफसर हसन, मो0 इरफ़ान मोईन, ऋचा सिंह, विनय कुमार पाठक सहित जगदीश प्रसाद, हरिशंकर शुक्ल, मनीषा दूबे, नीतू मौर्या, योगेन्द्र नारायण, अफ़ज़ाल अहमद, रीना सिद्दीकी, प्रियंका सक्सेना, अनीस आरा, नीति शुक्ला, नाज़िरा खातून, सुप्रिया आनंद, आरती सरोज, बीना देवी, ताहिरा बानो, नीलम सोनकर, रीता मिश्रा, मिथलेश, लक्ष्मी पाण्डेय, रूबी, गुलबीना, आसिया, नादिरा रहमानी, शेफाली श्रीवास्तवा, स्वाति, सुबूहि नूरैन, रीना वर्मा आदि शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Share this story