कैंसर के इन 7 संकेतों को महिलाएं और पुरुष दोनों कभी न करें नजरअंदाज

कैंसर के इन 7 संकेतों को महिलाएं और पुरुष दोनों कभी न करें नजरअंदाज

डेस्क-कैंसर ऐसी बीमारी हैं, जो व्यक्ति को मौत के दरवाजे तक ले जाती है। वैसे तो यह समस्या महिला और पुरुष दोनों को हो सकती है लेकिन आजकल यह समस्यां महिलाओं में ज्यादा देखने को मिल रही है। कैंसर बहुत तरह के होते हैं, जिसमें महिलाएं ज्यादातर ब्रेस्ट, गर्भाश्य और ओवरी कैंसर की शिकार होती है। 30-50 साल की उम्र में 60 प्रतिशत महिलाओं में कैसर की बीमारी देखने को मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताएंगे, जिससे कि आप फर्स्ट स्टेज पर ही कैंसर की पहचान कर सकती हैं। अगर आपको भी 30 की उम्र के बाद शरीर में इस तरह के बदलाव दिखें तो तुरंत चेकअप करवाएं।

महिलाओं में होने वाले कैंसर के संकेत
1. ब्रेस्ट के आकार में बदलाव
ब्रेस्ट के आकार में बदलाव, निप्पल का रंग बदलना, ब्रेस्ट में खुजली, दर्द, झुनझुनी महसूस होना और निप्पल से डिस्चार्ज या ब्लड आना ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है। ऐसे में आपको डॉक्टर से तुरंत चेकअप करवाना चाहिए।

2. रेग्युलर ब्लीडिंग
पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होना, ब्लड के साथ क्लॉटस का आना, मेनोपॉज के बाद भी अचानक ब्लीडिंग हो, तो यह एन्ड्रोमेट्रीअल या सर्वाइकल कैंसर हो सकता है।

3. व्हाइट डिस्चार्ज
वेजाइना से स्मैली डिस्चार्ज हो तो तुरंत चेकअप कराएं। क्योंकि यह इंफेक्शन या सर्वाइकल कैंसर का संकेत होता है।

4. पेट फूलना
ओवरी या पेल्विक कैंसर होने पर आपको पेट ठीक से साफ न होना, यूरिन में किसी तरह की परेशानी और पेट के निचले हिस्से में दर्द जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

5. वजन बढना
डाइट में किसी तरह का बदलाव न करने पर भी 4-5 किलो वजन बढ़ना या घटना जैसी प्रॉब्लम हो तो उसे इग्नोर न करें। अचानक वजन घटना या बढ़ना पेंक्रियाज, फूड पाइप, पेट और लंग्स कैंसर का संकेत हो सकता है।

6. कफ की प्रॉब्लम
अगर आपको 2-3 हफ्ते से लगातार कफ, सांस लेने में परेशानी या बुखार हो तो कैंसर की जांच कराएं। यह चेस्ट इन्फेक्शन, ल्यूकेमिया या लंग्स कैंसर का संकेत होता है।

7. सिरदर्द या थकान
थोड़ा काम करने पर भी थकान, कमजोरी महसूस होना या फिर माइग्रेन न होने पर भी अचानक तेज सिरदर्द कोलोन, पेट का कैंसर या फिर ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

Share this story