भाजपा के सांसद ने दिया प्रशासन को चुनौती नाराजगी की यह है वजह

भाजपा के सांसद ने दिया प्रशासन को चुनौती नाराजगी की यह है वजह
  • गोंडा सांसद के बागी तेवर से जिला प्रशासन सहमा
  • सांसद ने धमकी दी है कि अगर फोर लेन निर्माण तेज गति से शुरू नहीं हुआ तो धरना देने को होगें मजबूर

गोंडा - भारतीय जनता पार्टी के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह फोरलेन का निर्माण धीमा होने पर भड़क गए। उन्होंने इसे लेकर डीएम को पत्र भेजकर गहरी नाराजगी भी जताई है। सांसद ने धमकी दी है कि अगर फोर लेन निर्माण तेज गति से शुरू नहीं हुआ तो वे धरना देने को मजबूर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

क्या कहते हैं जिलाधिकारी

वहीं डीएम ने ऐसे किसी पत्र के मिलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माण धीमा नहीं हुआ है। तकनीकी कारणों से रुका हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंडा सांसद श्री सिंह ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि अम्बेडकर चौराहे से जयनारायण चौराहे तक फोर लेन का निर्माण आठ महीने से निर्माणाधीन है। कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी होने के कारण अभी तक इनकैन चौराहे तक काम पूरा नहीं हो सका है। इनकैन से जयनारायण चौराहे के बीच का काम भी नहीं शुरू हो सका है।

जिसके कारण आम जनता, व्यापारियों में गहरी नाराजगी है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
सांसद ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर निर्माण की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं रही तो वे 22 अप्रैल से नूरामल मंदिर के निकट धरना शुरू कर देंगे। फिलहाल सांसद के पत्र को लेकर जिला प्रशासन कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। वही जिला प्रशासन को सांसद गोण्डा द्वारा खुली चेतावनी देने से जिला प्रशासन सहमा सा नजर आ रहा है ।

Share this story