कुर्सी से चिपके रहने वालों को सबक सिखाने का समय नीरज श्रीवास्तव की अपील

कुर्सी से चिपके रहने वालों को सबक सिखाने का समय नीरज श्रीवास्तव की अपील

लखनऊ -उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नीरज श्रीवास्तव ने पत्रकारों से अपील करते हुए निज स्वार्थ में कुर्सी से चिपके रहने वालों को सबक सिखाने की अपील की है ।उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए अध्यक्ष पद पर उन्हें वोट दिए जाने की अपील की है ।
नीरज श्रीवास्तव की अपील

मैं विगत 23 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं। वर्ष 1995 में मैंने दैनिक जागरण लखनऊ से अपने कैरियर की शुरुआत की। वर्ष 1998 से वर्ष 2000 तक मैं सुल्तानपुर में दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख पद पर रहा। वर्ष 2000 में मुझे पंजाब केसरी नई दिल्ली के उत्तर प्रदेश प्रभारी के रूप में पुनः लखनऊ आने का अवसर प्राप्त हुआ। 12 वर्ष पंजाब केसरी में काम करने के उपरान्त 2012 में मैंने हिन्दी दैनिक नवसत्ता के ब्यूरो प्रमुख के रूप में अपनी पारी शुरू की जो निरन्तर जारी है। वर्तमान में सरकार की ओर से गठित प्रेस मान्यता समिति का सदस्य भी हूं।
छात्र जीवन में कई छात्र आन्दोलनों से जुड़े रहने के कारण ही पहली बार वर्ष 2010 में मैने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में सदस्य के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर अपनी जीत दर्ज की। उसके बाद वर्ष 2012 के चुनाव में मैं कोषाध्यक्ष चुना गया । वर्ष 2015 के हुए चुनाव में आपके स्नेह के कारण मैं सचिव के पद पर चुना गया। सचिव के पद पर रहते हुए कमेटी के प्रयासों से पत्रकारों को आनलाइन रेलवे टिकट आरक्षण की सुविधा दिलाने,पत्रकारों के आवास निरस्तीकरण के खिलाफ पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार से सीधा मोर्चा लेने, मान्यता नवीनीकरण की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ पत्रकारों की हर छोटी बड़ी समस्या के लिए आपके साथ खड़ा रहा। अखबारी कागज पर जीएसटी लगाने के लोकतंत्र विरोधी इस निर्णय के खिलाफ हमने हर स्तर पर विरोध किया और अब इसकी कानूनी लड़ाई की भी तैयारी है। अपने कार्यकाल के दौरान अब इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आपके समक्ष हूं। पत्रकारिता के इतने लम्बे कार्यकाल के दौरान मैंने ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश की है। इस दौरान मेरे खिलाफ कोई अंगुली न उठना मैं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं। आज के इस दौर में जहां मीडिया की विश्वसनीयता संकट में है एक बेहतर और स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार के रूप् में आपके सामने हूं आशा है कि अपने निज स्वार्थ में कुर्सी से चिपके रहने वालों को सबक सिखाने के लिए हमेशा की तरह आपका आर्शीवाद और समर्थन मुझे प्राप्त होगा।

घोषणा पत्र https://goo.gl/uTGYvL

Share this story