हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक मौत कई गाड़िया शव कुचलते हुई गई

हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक मौत कई गाड़िया शव कुचलते हुई गई

पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक नीलगाय की दर्दनाक मौत हुई है। नीलगाय की मौत किसी अज्ञात वाहन से हुयी जिसकी सूचना के बाद भी सामाजिक वानिकी ने शव नहीं उठवाया। हाईवे पर दौडते वाहन नीलगाय के शव को कुचलते रहे और विभाग का चैकीदार बस शव की रक्षा में ही लगा रहा।

कई वाहन शव को कुचलते हुए जा रहे थे
पीलीभीत बरेली मार्ग पर जहानाबाद थाना के चैकी शाही के पास शुभम फिलिंग स्टेशन के बाहर पडे इस नीलगाय के शव को देर रात से कई वाहन कुचलते हुये जा रहे है। अफसोस की बात यह है कि बीती रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से इस नीलगाय की मौत हुयी है। सडक पर करीब 20 मीटर तक शव घसीटे जाने के निशान पडे है। सुबह जब पैट्रोल पम्प कर्मियों ने इस शव को देखा तो उन्होने पास में सोशल फारेस्ट्री की नर्सरी में तैनात चैकीदार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद चैकीदार रज्जू सिंह आया और उसने अपने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना देने के बाद भी शव घन्टो पडा रहा
लेकिन सुबह 6 बजे की सूचना देने के बाद भी शव घन्टो पडा रहा और वाहन इसे कुचलते रहे वहीं चैकीदार इस शव की रखवाली करता रहा। वहीं यहाॅ सामाजिक वानिकी प्रभाग पीलीभीत के अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आयी उन्होने इस शव को ऐसेही पडे रहने दिया जिससे शव की दुर्गति बनती चली गयी। बताया जा रहा है कि शव को अभी कुछ ही देर पहले उठवाया गया। चैकीदार रज्जू सिंह ने बताया कि उसने अपने विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है और विभाग के लोग आने वाले है, जिसके बाद शव को ले जाया जायेगा। बरहाल सूचना के 6 घन्टे बाद तक विभाग का कोई भी अधिनस्त नहीं पहुॅचा था।

Share this story