कल से संचालित हो रही मदरसा की परीक्षाएं

कल से संचालित हो रही मदरसा की परीक्षाएं

देवरिया -मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है प्रशासन इस की पूरी तैयारी नकल विहिन परीक्षा कराने लिए कमर कस ली है पूरे प्रदेश में मदरसा परीक्षाएं 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संचालित होंगी व प्रदेश में 700 केन्द्र बनाए गए है ।
परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या 2 लाख 95 हजार है इस परीक्षा में मुंशी,मौलवी, आलिम,क़ामिल फ़ाजिल परीक्षार्थी शामिल होंगे देवरिया जिले में कुल 10 केन्द्र बनाए गए है जिसमे हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्टेट की तैनाती दी गई है हर केंद्र सीसी कैमरे निगरानी में रहेंगे ,जिससे नक़ल विहीन परीक्षाएं हो पाए1

Share this story