जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर कर ली जान पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

बाराबंकी-उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जमीन विवाद को लेकर खूनी खेल खेला गया। जमीन के एक टुकड़े की खातिर एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक जमीन के इसी विवाद को लेकर पहले भी इन लोगो में कई बार विवाद हो चुका था।मामला बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के पारा गांव का है। जहां जमीन के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने गांव में कुछ जमीन खरीदी थी।

इसी पर वह अपना घर बनवा रहे थे। लेकिन निर्माण होने के दौरान गांव में पड़ोस के सकटू नाम के शख्स ने जबरन काम रुकवा दिया और कोर्ट मुकदमा दर्ज करा दिया। जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर रविवार को सकटू उसके बेटों अनूप, गोविंद, रामू ने सूरजलाल यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सुरजलाल गंभीर घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था
वहीं इस पूरे मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसे लेकर पुलिस और गांव वालों की मध्यस्थता को लेकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन इन लोगों का विवाद खत्म नहीं हुआ। उसी मामले में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में गंभीर घायल सूरजलाल यादव को पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालकत को देखते हुए जिला अस्पलात रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। एसपी वीपी श्रीवास्तव के मुताबिक इस मामले में मुकदमा लिखा हुआ है और दो लोगों को गिरफ्तार भी हो गए हैं। एसपी ने बताया कि ऐसे मामलों में हम लोग गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की भी तैयारी कर रहे हैं, जिससे लोगों में डर पैदा हुआ।

Share this story