इन तरीको से बालों का दोबारा नेचुरल कलर पाने के लिए अपनाए ये आसान टिप्स

इन तरीको से बालों का दोबारा नेचुरल कलर पाने के लिए अपनाए ये आसान टिप्स

डेस्क-आजकल के फैशन में बहुत आम बात है। लेकिन कई बार ये हेयर कलर खराब हो जाता है, या फिर आपको पंसद नहीं आता है। ऐसे में हेयरकलर को जल्द से जल्द हटाने का मन करता है। अगर हेयर कलर तीन दिन से ज्यादा का हो गया है को उसको निकालना संभव नहीं है पर तीन दिन से कम हो तो बेकिंग पाउडर की मदद से इसको निकाला जा सकता है। हालांकि परमानेंट हेयर कलर में ये तरीका काम नहीं करता है। कुछ लोग ऐसे में ब्लीच का प्रयोग करते है पर उससे बाल ज्यादा खराब हो सकते है।

बालों का रंग उतारने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग
ब्लीचिंग की जगह बालों को बेकिंग सोडा से धुलें। बेकिंग सोडा से बालों को धोने पर कलर एक ही बार में निकल जाता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो बालों को कई बार बेकिंग सोडा और शैंपू से धोना चाहिये।इसके अलावा सिर धोते वक्‍त गरम पानी का भी प्रयोग करना जरुरी है

Share this story