अमेठी में राहुल गांधी ने कहा उन्नाव के दुष्कर्मियों को सरकार का संरक्षण

अमेठी- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्नाव के सामूहिक दुष्कर्म कांड पर केंद्र के साथ ही राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है । अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

जेनबगंज में किसान संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की केंद्र के साथ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि दोनों सरकार उन्नाव में सामूहिक दुष्कर्म करने वालों को संरक्षण देती हैं। सिर्फ संरक्षण देने का ही नहीं इनको तो बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जो केवल हर बात कह ही रहे हैं, अब तो कांग्रेस सरकार आएगी तो करके दिखायेगी।

इसके साथ ही राहुल गांधी किसानों की शिकायत पर जैनबगंज के पीसीएफ गोदाम पर गेहु खरीद की जांच करने पहुंचे। किसानों ने राहुल गांधी से यहां पर अनियमितता की शिकायत की थी। राहुल ने एसडीएम को जांच सौंपने के साथ ही कल कल बैठक में इसका जवाब भी मांगा है।

नहीं कर सके सड़क का उद्घाटन

राहुल गांधी को आज जगदीशपुर विकास खंड के रानीगंज-कोटवा मार्ग का उद्घाटन करना था। भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम से मौखिक शिकायत के बाद उद्घाटन टाल दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पांच किमी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कराया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम में हमारे किसी भी प्रतिनिधि को बुलाया नहीं गया। जबकि उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री सुरेश पासी को करना था और उदघाटन सांसद को, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। हमने यहां पर इस सड़क का उद्घाटन नहीं होने दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे अमेठी, किसानों से पूछा हाल

कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद आज राहुल गांधी दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पहुंचे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद हैदरगढ़ होते हुए राहुल गांधी अमेठी पहुंचे।अमेठी के शुक्लबाजार क्षेत्र में राहुल गांधी कांग्रेसी नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। कांग्रेस नेता का 13 मार्च को निधन हुआ था। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला जैनबगंज की ओर बढ़ गया। इससे पहले ही शुकुल बाजार से निकलते समय राहुल गांधी गेहूं काट रहे किसानों के बीच पहुंच गए। पाली गांव में खेत में उन्होंने किसान बजरंग, किशोर, राधेश्याम तथा अन्य लोगों से वार्ता भी की। पाली गांव में खेतों पर गेहूं कटाई करते किसानों के बीच पहुँचे।

जगन्नाथ, शान्ती, राजू व देशदीपक आदि से समस्याएं पूछी, किसानों ने सिंचाई को पानी न मिलने, टूटी सड़क और फसल के उचित दाम न मिलते की शिकायत करते हुए आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने की गुहार की। राहुल गांधी ने उनसे सुविधा के बारे में पूछा। किसानों ने उसके सामने सांड की समस्या रखी। किसानों ने कहा कि सांड उनकी काफी फसल को खराब कर देते हैं। इसके बाद राहुल गांधी आगे रवाना हो गए।

Share this story