अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाये इन तरीको से

डेस्क -मोबाइल की बैटरी को कुछ तरीके अपना कर इसकी क्षमता को बढाया जा सकता है | मोबाइल में धमाके की खबर तो आपने​ सुनी ही होगी पर क्या जानते है आखिर ऐसा क्यों होता हैं - एक जारी हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि हमारे कारण ही हमारे फोन की बैटरी खराब होती हैं-बार-बार ख़राब होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं। जानतें हैं इन तरीकों के बारे में...

1 .आजकल फोन चार्जिंग पर लगा कर सो जाना आम बात हैं- क्या आप जानते है इस आदत से फोन ओवरचार्ज हो जाता है और ओवर चार्जिंग से आपके फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है

2 . हम सभी सोचते है कि बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज करना चाहिए पर फोन को 90 फीसदी तक ही चार्ज करना चाहिए .

3 . फोन को कभी भी रेड जोन में जाने न दे - पहले ही चार्जिंग पर लगा दें और अच्छा होगा कि फोन की बैटरी को 20 फीसदी से कम न होने दें .
4 . कहीं फोन की बैटरी जरूरत के समय खत्म न हो जाए, इसलिए वो फोन को फुल चार्ज कर देते हैं। ऐसे में अच्छा रहेगा कि अपने साथ पॉवर बैंक रखें और जब जरूरत हो केवल तब फोन को चार्जिंग पर लगाएं।
5 . बात करते हुए फोन को चार्ज नहीं करना चाहिए क्योकि चार्ज करने पर फोन गर्म हो जाता है-इससे आपके फोन की बैटरी कमजोर होने लगती है.

Share this story