तंवर का हुड्डा पर ताना- रथ व साइकिल की स्पीड अलग-अलग, साथ नहीं चल सकते

रोहतक। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि रथ और साइकिल की स्पीड अलग अलग हैं, इसलिए साथ नहीं चल सकते। बता दें कि तंवर राज्‍य में साइकिल यात्रा निकाल र‍हे हैं तो हुड्डा की रथयात्रा चल रही है।

अशोक तंवर बुधवार दोपहर राेहतक पहुंचे। वह दिल्‍ली में 29 अप्रैल को अायोजित होनेवाली कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की रैलीे को लेकर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। पत्रकारों से बातचीत में तंवर ने कहा कि यह रैली काफी शानदार होगी। हरियाणा से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता ले जाने का लक्ष्‍य है, लेकिन हम इस संख्‍या को दोगुना करेंगे।

तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को बैकफुट पर ला दिया है। आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से तंग है। महंगाई, घोटाले और अपराध का बोलवाला है। इस कारण लोगाें का इस सरकार से मोह भंग हो गया है। उन्‍हाेंने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के मद में मदहोश हैं, लेकिन चुनाव में उनका नशा चकनाचूर हो जाएगा।

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सभी नेता अपने-अपने स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। इसे गुटबाजी नहीं कह सकते। दूसरी ओर, तंवर ने हुड्डा का नाम लिए बगैर उनका निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि साइकिल अौर रथ की स्‍पीड अलग-अलग होती है। ऐसे में साथ नहीं चल सकते। अशोक तंवर ने इस मौके पर राज्‍य की मनोहर लाल सरकार पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने राज्‍य सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि यह सरकार देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्‍स में गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर काे कभी लाइसेंस नहीं दे रही थी और आज उन्‍हें सम्‍मान देने जा रही है।

Share this story