तूफान ने किया बर्बाद, क्रिकेट करेगा आबाद... एक मैच से फिर गूंजेगा स्टेडियम

नई दिल्ली. इधर IPL खत्म होगा और उधर एक बड़ा मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस के मैदान पर सबका इंतजार कर रहा होगा. इस मुकाबले में भी IPL की तरह टनाटन बल्ला चलेगा, रनों की बारिश होगी, और इस मिजाज भी फटाफट क्रिकेट यानी कि T20 वाला होगा. लॉर्ड्स मैदान पर ये मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. इसमें वेस्टइंडीज का मुकाबला ICC की वर्ल्ड इलेवन टीम से होगा और इसके खेले जाने के पीछे एक खास मकसद होगा. इस मुकाबले के खेले जाने का मकसद उन कैरेबियन क्रिकेट ग्राउंड्स को फिर से दुरुस्त करना है जो पिछले साल सितंबर में इरमा और मारिया नाम के तूफान से बर्बाद हो गए थे.

‘इरमा’, ‘मारिया’ से तबाह हुए स्टेडिमय

पिछले साल इरमा और मारिया नाम के तूफान की वजह से 5 कैरेबियन ग्राउंड तबाह हुए थे. इनमें एंटीगा का सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, डोमनिका का विंडसर पार्क, एंगुला का वेब्सटर पार्क, शिर्ले ग्राउंड और सेंट मार्टिन का कैरिब लंबर बॉल पार्क शामिल है. लॉर्ड्स पर वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले जाने वाले चैरिटी मुकाबले से जो फंड आएगा उससे इन्हीं मैदानों की मरम्मत होगी.

चैरिटी मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान

इस चैरिटी मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान कर दिया गया है, जिसमें करीब 2 साल बाद आंद्रे रसेल की वापसी हो रही है. रसेल ने आखिरी T20 मुकाबला अगस्त 2016 में भारत के खिलाफ खेला था. लेकिन अब आईपीएल में उनके धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है.

टीम में रसेल के जुड़ने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. गेल, सैमुएल्स और एविन लुईस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी कैरेबियाई टीम का हिस्सा हैं. टीम की कमान कार्लोंस ब्रेथवैट के हाथों में होगी. चैरिटी मैच के लिए ICC की वर्ल्ड इलेवन टीम की घोषणा फिलहाल नहीं हुई हैं लेकिन इतना तय है कि उनकी कमान ईयॉन मॉर्गन के हाथों में होगी.

पहले भी खेले गए हैं चैरिटी क्रिकेट मैच

हालांकि, ये पहली बार नहीं होगा जब चैरिटी के लिए क्रिकेट खेला जाएगा. जनवरी 2005 में वर्ल्ड इलेवन और एशिया इलेवन के बीच ऑस्ट्रेलिया के मलबर्न ग्राउंड पर मुकाबला खेला गया था ताकि 2004 की सुनामी के संकट के लिए फंड रेज किया जा सके. साल 2015 में धोनी, हेडन, ग्रेम स्मिथ और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट सितारों ने ड्यूटी पर घायल हुए ब्रिटिश सैनिकों के लिए फंड रेज करने के लिए T20 मैच खेला था.

Share this story