वीवो V9 यूथ की स्पेसिफिकेशन्स लीक, एंट्री लेवल सेल्फी स्मार्टफोन देगा रेडमी 5 को टक्कर

नई दिल्ली। वीवो ने अपना V9 स्मार्टफोन भारत में पिछले महीने लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज में नया वैरिएंट जोड़ने का सोच रही है। यह वैरिएंट वीवो V9 यूथ हो सकता है। यह स्मार्टफोन वीवो V9 का एक वर्जन कम होगा। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर से इस फोन की डिटेल्स अभी शेयर नहीं की हैं। लेकिन इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन आ गई हैं।

किनसे हो सकता है मुकाबला? वीवो V9 सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इसमें आईफोन 10 के डिजाइन की तरह नॉच मौजूद है। इसे कंपनी ने 22990 रुपये में लॉन्च किया है। वीवो V9 यूथ की अगर घोषणा की गई तो इसकी कीमत 20000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इस कीमत में इस फोन की टक्कर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स से होगी। इसकी टक्कर पिछले साल लॉन्च हुई ओप्पो F5 सीरीज या शाओमी के रेडमी 5 से हो सकती है।

क्या हो सकती हैं V9 यूथ की स्पेसिफिकेशन्स: लीक्स के अनुसार, फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 का अस्पेक्ट रेश्यो हो सकता है। डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 हो सकता है। यही प्रोसेसर शाओमी के रेडमी 5 में इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, रेडमी 5 में एचडी प्लस डिस्प्ले है और V9 यूथ में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होने की संभावना है।अन्य स्पेसिफिकेशन्स में फोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी जा सकती है।

कैमरा के मामले में फोन में 16MP+2MP के प्राइमरी और सेकेंडरी सेंसर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में बोकेह मोड, AI फीचर्स, फेस ब्यूटिफिकेशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आदि होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस होने की संभावना है। बैटरी के मामले में 3260 mAh की बैटरी दी जा सकती है। खबरें हैं की वीवो V9 के लार्ज-स्क्रीन वर्जन पर भी काम कर रहा है। इसे वीवो V9 प्लस के नाम से लाया जा सकता है।

रेडमी 5 की स्पेसिफिकेशन्स: रेडमी 5 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। फोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस हैं। रेडमी 5 को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.25-माइक्रो पिक्सल सेंसर और फ्लैश से लैस है। वहीं, सॉफ्ट-लाइट सेल्फी फ्लैश मॉड्यूल से लैस 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Share this story