आईब्रोज़ को घना बनाने के लिए करें प्याज का इस्तेमाल

आईब्रो हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती हैं. खूबसूरत और घनी घनी आइब्रो चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. कुछ लड़कियों की आइब्रोज बहुत पतली होती हैं जो देखने में बहुत खराब लगती हैं. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी आईब्रो घना और काला बना सकते हैं.

प्याज हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. ये हमारी ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर, सेलेनियम, विटामिन B मौजूद होते हैं. जो आपकी आइब्रो को घना बनाने में सहायक होते हैं.

सामग्री-

प्याज, विटामिन ई कैप्सूल- 1

बनाने का तरीका-

प्याज को काटकर पीस लें. अब इसके पेस्ट को छलनी में डालकर इसका रस निकाल लें. अब इसमें विटामिन के एक कैप्सूल को खोलकर मिलाएं. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी आईब्रोज को टिशू पेपर से साफ करें. अब कॉटन से 1 टुकड़े को तैयार किए हुए मिश्रण में डूबा कर अपनी आइब्रोज पर लगाएं. 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें. सप्ताह में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल करने से आपकी आईब्रो नेचुरल रूप से घनी हो जाएंगी.

Share this story