600 रुपये से ज्यादा हो गया सोना तेज यह हैं नए दाम

नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ सोने की कीमतें 250 रुपये चढ़कर 32630 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। कीमतों में तेजी सकारात्मक वैश्विक संकेत और ज्वैलर्स की ओर स्तत: खरीदारी के कारण देखने को मिली है। इसी तरह चांदी की कीमते 41000 के पार हो गई हैं। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते चांदी 1030 रुपये की बढ़त के साथ 41480 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

व्यापारियों का मानना है कि सकारात्मक वैश्विक संकेत के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादियों के सीजन में मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की ओर से खरीदारी में तेजी देखने को मिली है। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला है।

वैश्विक स्तर पर सोना 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 1352 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 17.23 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। इसके अतिरिक्त डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये से आयात महंगा हो गया है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32630 रुपये और 32480 रुपये के स्तर पर आ गई हैं। बीते दो सत्रों में सोने की कीमतों में 380 रुपये तक की के तेजी दर्ज की गई है। गिन्नी की कीमतें 24900 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रही हैं।

चांदी तैयार 1030 रुपये की तेजी के साथ 41480 रुपये और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 960 रुपये की तेजी के साथ 40450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी की सिक्के 1000 रुपये की तेजी के साथ 76000 रुपये लिवाल और 77000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर आ गए हैं।

Share this story