IPL 2018 में हीरो बन गए क्रिस गेल

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल इस बार आईपीएल 2018 में बैंगलोर की तरफ से नहीं बल्कि पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं. पहले दो मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन जब वह तीसरे मैच में उतरे तो तहलका मचा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गेल ने 33 गेंदों पर 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली. गेल की इसी पारी की बदौलत पंजाब ने मजबूत चेन्नई को 4 रनों से हराया. इस मैच में गेल का जलवा देख पुराने दिन याद आ गए.

आज पंजाब का मैच मजबूत हैदराबाद सनराइजर्स के साथ है. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ गेल का रिकॉर्ड सबसे कमजोर है. इस टीम के खिलाफ गेल ने अब तक 24.44 की औसत से 220 रन बनाए हैं जो उनके रिकॉर्ड से मैच नहीं करता. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 151.72 का है. गेल का ये प्रदर्शन आईपीएल में उनका सबसे कमजोर प्रदर्शन है.

खास बात ये है कि जिस टीम के खिलाफ गेल ने सबसे जोरदार प्रदर्शन किया है वो टीम उनकी मौजूदा टीम पंजाब ही है. पंजाब के खिलाफ गेल के बल्ले ने हर बार कहर बरपाया है. गेल ने पंजाब के खिलाफ 16 मैचों में 797 रन बनाए हैं जो गवाही देता है कि इस टीम के खिलाफ वह कितने आक्रामक रहे हैं.

इन आंकड़ों के आधार पर साफ कहा जा सकता है कि गेल को हैदराबाद के सामने मुश्किल होती है. हैदराबाद की गेंदबाजी अटैक को सबसे बेहतर बताया जा रहा है. उसके पास भुवनेश्वर कुमार जैसे सबसे किफायदी तेज गेंदबाज के अलावा तेज गेंदबाज बिली स्टनेलेक और ध्रुव कौल हैं. इसके अलावा राशिद खान और शाकिब अल हसन भी हैं. राशिद ने अपनी स्पिन से हर बल्लेबाज को छकाया है. ऐसे में गेल हैदराबाद के खिलाफ कितना सफल रहते हैं कहना मुश्किल है.

Share this story