IPL 2018 के विराट कोहली है महान बल्लेबाज

नई दिल्ली. विराट कोहली की बल्लेबाजी का कायल हर कोई है. IPL 2018के मौजूदा सीजन में भी विराट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. वो फिलहाल ऑरेंज कैप यानी कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं. क्रिकेट में विराट की काबिलियत और उनकी बल्लेबाजी का हुनर देखकर भारत के पूर्व कोच और 2011 का वर्ल्ड कप जीताने वाले गैरी कर्स्टन ने कहा कि उनमें एक महान बल्लेबाज बनने की भूख है. भारतीय टीम में गुरु गैरी के नाम से मशहूर रहे कर्स्टन ने कहा कि, ” विराट के साथ फिर से काम करके अच्छा लग रहा है. उन्होंने तब से खेलना शुरू किया जब मैं भारतीय टीम का कोच बना था. अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो हमसे काफी बातें अपनी बल्लेबाजी को लेकर शेयर करते थे. मैं जानता था कि वो एक महान खिलाड़ी बनेंगे.”

विराट में महान बनने की ललक

2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कर्स्टन 4 साल बाद टीम इंडिया के कोच बने. उनकी कोचिंग में 2011 में भारत ने वनडे का वर्ल्ड दूसरी बार जीता. भारत की इस वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का विराट कोहली भी हिस्सा थे. ये पूछे जाने पर कि आपने विराट में क्या देखा कर्स्टन ने कहा, ” वो एक महान बल्लेबाज बनने वाले हैं. रनों को लेकर उनकी भूख, गेंद को हिट करने की उनकी काबिलियत को देखकर साफ झलकता है कि उनके अंदर एक महान बल्लेबाज बनने की भूख है. ”

RCB के बैटिंग कोच हैं कर्स्टन

कर्स्टन IPL के इस सीजन में बतौर बैटिंग कोच RCB से जुड़े हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान वो लगातार विराट से बल्लेबाजी को लेकर बात करते रहते हैं. कर्स्टन ने कहा कि विराट में टैलेंटेड भी है और हाई क्लास परफॉर्मर भी हैं. अगर वो अपनी कंसिस्टेंसी को बरकरार रखने में कामयाब रहे और अपने लीडरशिप स्किल्स को और बढ़ाने में कामयाब रहे तो वो दूसरे खिलाड़ियों के लिए आदर्श भी बनेंगे. बता दें कि IPL-11 में कोहली हाई-स्कोरर हैं. अब तक खेली 4 पारियों में उनके बल्ले से 201 रन निकल चुके हैं और वो ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे चल रहे हैं.

Share this story