मेनका का दलित प्रेम

मेनका का दलित प्रेम

रिपोर्ट - शारिक परवेज, पीलीभीत- अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर पहॅुची केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने एक दलित परिवार के घर खाना खाया। हालांकि दौरे के कायक्रम मे यह शमिल नहीं था। बावजूद इसके कल रात मीडिया को बगैर बताये मेनका पीलीभीत ग्राम सिरसा सरदाह में विधवा हरदेवी के घर गयी और परिवार के साथ खाना खाया। हरदेवी के पति की मृत्यु हो चुकी है और स्कूल में रसोइया का कार्य करके वह परिवार चला रही है। इस दौरान मेनका ने उनकी छोटी बेटी सविता की शादी अपने खर्च से करने की बात कही।

मेनका ने दलित परिवार के साथ अरहर व मसूर की मिक्स दाल, भिंडी की सब्जी, आलू-मटर-टमाटर की मिक्स सब्जी रोटी व चावल के साथ हरा सलाद भी खाया। मेनका द्वारा परिवार के साथ रात्री भोज लेने से परिवार बहुत खुश है। मेनका गांधी का दलित के घर डिनर 2019 के लोकसभा चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है। वहीं चर्चाए है कि पूरा डिनर प्रायोजित था। इसके साथ ही मेनका गांधी ने आज क्षेत्रिये लोगो से मुलाकात करी और नगर पालिका पूरनपुर के सभागार में बैठकर लोगो की समस्याए सुनी। इस दौरान मेनका गांधी ने बताया कि सरकार ने देश के 21 हजार गांवो को चुना है, जिनमें सात उपलब्धिया हासिल करनी है। जिससे सफाई के साथ ही ओडीएफ, गरीबो को आवास, बिजली, गैस जैसे कार्य किये जाने है। जनपद पीलीभीत में भी 28 गांव चुने गये है जिन्हे 5 मई से पहले पूरा कर लिया जायेगा।

Share this story