नाराज सांसद सैनी को गले लगाकर शिक्षा मंत्री बोले, राजकुमार मेरा बड़ा भाई

ढांड (कैथल)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और भाजपा के नाराज सांसद राजकुमार सैनी यहां मिले तो राेचक नजारा देखने को मिला। रामबिलास शर्मा ने राजकुमार सैनी को गले से लगा लिया। रामबिलास ने कहा कि राजकुमार उनके बड़े भाई हैं। उन्होंने आज अपने भाई को गले लगा लिया है और उन्हें हम अपने कलेजे से कभी दूर नहीं होने देंगे। इस पर सैनी ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है।

दाेनों नेता ढांड में एक निजी पैलेस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के चचेरे भाई की रस्म पगड़ी में शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। रामबिलास शर्मा ने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी भाजपा की वो टहनी हैं, जिसे कभी अलग नहीं किया जा सकता। परिवार में मनमुटाव तो होते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि घर के सदस्यों के विचारों में भी मतभेद होते हैं, लेकिन समय आने पर मिल बैठकर मतभेदों को दूर किया जा सकता है। देश की सर्वोच्च सदन में प्रदेश के हितों की पैरवी उनके बड़े भाई राजकुमार सैनी कर रहे है, जबकि वे विधानसभा में प्रदेश के जनता के हितों की रखवाली कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2019 के चुनावों में राजकुमार सैनी के साथ मिलकर ही भाजपा चुनाव लड़ेगी और जीत का परचम लहराएगी। शिक्षा मंत्री की इन सब बातों को सांसद सैनी हंसते हुए सुनते रहे। अंत में सैनी ने कहा कि शर्मा जी एक बात मेरी भी सुन लो। लेकिन, शिक्षामंत्री मुस्कुराते हुए चल दिए और बोले, चंडीगढ़ में दोनों भाई बैठकर खूब बातें करेंगे।

इस अवसर पर पत्रकारों के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। जब बीमारी बढ़कर कैंसर का रूप धारण कर लेती है तो आप समझ लीजिए उसका इलाज संभव नहीं होता। इस दौरानपूर्व सीपीएस एवं रादौर विधायक श्याम सिंह राणा भी सांसद से नरम रुख अख्तियार करने की बात कहते हुए नजर आए।

Share this story