हिट एंड रन केस में सलमान खान की जमानत हुई रद्द फिर जा सकते है जेल

हिट एंड रन केस में सलमान खान की जमानत हुई रद्द फिर जा सकते है जेल

डेस्क-बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर मुश्किलों में घिर सकते हैं। 2002 हिट एंड रन केस में मुंबई सत्र न्यायालय ने सलमान खान के जमानती वारंट को रद्द कर दिया है। पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 16 साल पुराने हिट एंड रन केस में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। वहीं हाई कोर्ट ने कहा था कि दुर्घटना के वक्त सलमान गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी, यह आरोप साबित करने में अभियोजन पक्ष विफल रहा। कोर्ट ने सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रविंद्र पाटिल की गवाही को भी अविश्वसनीय करार दिया था।

27-28 सितंबर, 2002 की रात को बांद्रा की अमेरिकन लॉन्ड्री के सामने सलमान खान की लैंडक्रूजर गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इस दुर्घटना में बेकरी में काम करने वाले चार-पांच मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे। दुर्घटना में पहिये के नीचे कुचलकर एक की मौत हो गई, चार घायल हो गए। पुलिस मौके पर सुबह के तीन बजे पहुंची। मामले में सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया गया, और सुबह गिरफ्तार किया गया। मामले में सलमान की पुलिस स्टेशन से ही जमानत हो गई थी।

Share this story