जानिये बॉलीवुड में किसके किसके साथ हुआ यौन उत्पीडन

जानिये बॉलीवुड में किसके किसके साथ हुआ यौन उत्पीडन

बॉलीवुड के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यौन उत्पीड़न की घटनाओं को लिए पीड़ित को खुद आगे आना चाहिए. अगर वे स्वयं इस घटना का विरोध नहीं करेंगे तब तक ये अभियान कामयाब नहीं हो पाएगा और न ही अन्य कोई व्यक्ति पीड़ित के पक्ष में खड़ा हो पाएगा. ‘MeToo’ कैंपेन का जिक्र करते हुए अनुराग कश्यप ने अपनी बात को रखा. इसी अभियान पर बात करते हुए अनुराग ने कहा, यौन उत्पीड़न के बारे में मैंने पहली बार 19 साल की उम्र में आवाज उठाई थी.उन्होंने कहा- मैं 11 साल का था जब मेरा यौन उत्पीड़न हुआ था. मैंने उस घटना के बारे में बोला था, क्योंकि मैं इससे गुजरा था. जब मुझे बोलना था, मैं बोला… बहुत साल पहले. मैं आमिर खान के शो में भी गया था और इसके बारे में बोला.”

उन्‍होंने कहा, आज मैंने कहना बंद कर दिया है, क्योंकि कोई वास्तव में इस कैंपेन की परवाह नहीं करता, हर किसी को बस सुर्खियों की पड़ी है.” बता दें, पिछले साल अक्टूबर में मीडिया के बेताज बादशाह हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लग गई थी. उन पर रेप समेत यौन उत्पीड़न के अनेक आरोप लगे. जहां तक बॉलीवुड की बात है, वहां यौन उत्पीड़न के बारे में केवल गिने-चुने लोगों ने मुंह खोला.

बता दें, #metoo कैंपेन के अन्तर्गत अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कहा था, मैं उन दिनों इंडस्ट्री में नई थी. संघर्ष के दिन थे. फिल्म की शूटिंग दूर- दराज के इलाके में हो रही थी. फिल्म के डायरेक्टर ने दिन-रात फोन करके परेशान कर दिया था. वो बार-बार साथ में डिनर करने के लिए दबाव बना रहा था. फिर स्वरा को एक दिन किसी सीन पर चर्चा करने के लिए उसके कमरे में जाने को कहा गया. वो जब उसके कमरे में गई. डायरेक्टर शराब पी रहा था. फिर मुझसे सेक्स की बातें करने लगा. मैं वहां से निकल आई. ….फिर एक रात वो शराब पीकर मेरे कमरे में आया और मुझे गले लगाने के लिए कहा, ये बहुत डरावना था.

#metoo कैंपेन के अन्तर्गत टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ की बबीता जी यानी एक्‍ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इस मामले पर अपनी एक पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा था, उन्हें अपने अंकल से डर लगता था, अकेले देखते ही वो मुझे जकड़ लेते थे. धमकी भी देते थे अगर मैंने किसी को इस बारे में बताया तो अच्छा नहीं होगा. मुझे इस बात की कोई हैरानी नहीं है कि इस विषय पर आज कितनी ही महिलाएं अपने साथ होने वाले इस कड़वे अनुभव को शेयर कर रही हैं लेकिन इस तरह के सनकी लोग आते कहां से हैं. क्या ये बाहर से आते हैं. नहीं. ये हमारे आस-पास ही होते है. हमारा विश्वास जीतने वाले. हमारे ही घर में. सब आपकी नाक के नीचे होता है. आपकी ही बहनों, बेटियों, माओं, पत्नियों और यहां तक की मेड तक के साथ.

#metoo कैंपेन के अन्तर्गत फेमस कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने बताया था कि उनके साथ बचपन में यौन शोषण हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने बताया कि ‘ मैं भी… अपनी खुद की कार में. मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था. मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की. उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्‍टर की पीठ पर था. मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्‍योंकि उसी रात उन्‍होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.’

#MeToo campaign के जरिए दिल्ली की रहने वाली आफरीन ने एक कविता के जरिए अपने साथ होने वाले यौन शोषण का दर्द महसूस किया है. इस कविता का नाम है ‘क्या याद है आपको?’.कविता के जरिए आफरीन कहती हैं, ‘सलाम अब्बा! कैसे हैं आप? क्या हुआ पहचाना नहीं आपने? मैं आपकी बेटी हूं. आलिया…कुछ याद आया? कुछ साल पहले तक आप अपने जायज बीवी-बच्चों से फुरसत ले हम मां-बेटी के गरीब खाने पर आया करते थे. मेरे लिए गुब्बारे खरीदने की फुर्सत नहीं थी शायद आपको, इसलिए दो चार रुपए पकड़ाकर अपने बाप होने का फर्ज पूरा कर देते थे. क्या आपको याद है आप अम्मी से अक्सर कहा करते थे इस लड़की नाम आफरीन गलत रख दिया, इसका नाम तो आलिया होना चाहिए था.’ लेकिन क्या आपको याद है आप तीन बार तलाक कहकर इस बेबुनियादी रिश्ते से निकल गए थे. अम्मी ने भी नई शादी कर ली और नए अब्बा बहुत अच्छे थे. मुझे रोज चॉकलेट देते थे. लेकिन मैं तो आपको याद करती थी, क्योंकि आप मेरे हीरो थे. लेकिन क्या आपको याद है वो रात. जिस वक्त अम्मी मुझे नए अब्बा के साथ अकेले छोड़कर किसी काम से लखनऊ चली गई थीं. लेकिन वो नया अब्बा मच्छरदानी उठाकर हल्के से मेरे बिस्तर में घुस गया था.’

Share this story