मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिन के दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे, विकास कार्यों की समीक्षा शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिन के दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे, विकास कार्यों की समीक्षा शुरू

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब प्रदेश में विकास का जमीनी सच जानने को जिलों-जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। ग्राम स्वराज अभियान के तहत कल शाहजहांपुर तथा लखीमपुर खीरी के बाद आज उनका पड़ाव प्रतापगढ़ में हैं। वह प्रतापगढ़ में आज विकास कार्य की समीक्षा के साथ अन्य कार्य देखने के बाद रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन में खासी बेचैनी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से हेलीकाप्टर से प्रतापगढ़ पुलिस लाइन पहुंचे। वहां पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कार से विकास भवन पहुंचे।

विकास भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ में अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। विकास में इस दौरान प्रवेश करने में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। विकास भवन में प्रवेश के लिए भाजपाइयों ने वहां पर काफी धक्का-मुक्की की। पुलिस लाइन से विकास भवन आते समय रास्ते में कचहरी के पास अधिवक्ताओं ने सरदार पटेल की मूर्ति सफाई न होने के विरोध में जमकर नारे लगाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ का 2.15 बजे तक विकास भवन में समीक्षा करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, पहुंचेंगे। जहां पर उनका पार्टी के जिले के पदाधिकारियों से भेंट का कार्यक्रम है। सीएम योगी आदित्यनाथ तीन बजे तक जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी तहसील, थाना, अस्पताल, गेहूं क्रय केंद्र सहित मलिन बस्तियों का 3.30 से 5.30 बजे तक निरीक्षक करेंगे। जिसके बाद शाम 6 बजे कंधई मधुपुर तहसील पट्टी पहुंचेंगे, जहां बीडीएस इंस्टिट्यूट के प्रांगण में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम योगी कंधई मधुपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह कल सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ करेंगे, 07.50 बजे से 08 बजे तक होगा कार्यक्रम, उच्च माध्यमिक विद्यालय कंधई मधुपुर में शुभारंभ किया जाएगा।

Share this story