बेनामी संपत्ति मामले में अब लालू की छोटी बेटी चंदा यादव से पूछताछ

बेनामी संपत्ति मामले में अब लालू की छोटी बेटी चंदा यादव से पूछताछ

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी चंदा यादव से दिल्ली के आयकर विभाग के दफ्तर में बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ की जा रही है। बेनामी संपत्ति के मामले में विभाग ने कई बार चंदा यादव को नोटिस भेजा था, लेकिन चंदा यादव नहीं पहुंचीं। लेकिन आज अचानक वो आयकर विभाग कार्यालय पहुंचीं और अपना बयान दर्ज कराया।

बता दें कि बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रुपये के बेनामी जमीन सौदों तथा कर अपवंचना मामले की जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेनामी लेनदेन कानून के तहत कार्रवाई शुरू की थी, जिनमें लालू की पत्नी, पुत्र और पुत्रियां शामिल हैं।

विभाग ने लालू की पुत्री मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पुत्रियां चंदा तथा रागिनी यादव को संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भेजा था। इस मामले में विभाग ने पहले ही लालू परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी।

Share this story