बिहार में कर्मचारियों की सतर्कता से टली SBI में लूट की बड़ी घटना

बिहार में कर्मचारियों की सतर्कता से टली SBI में लूट की बड़ी घटना

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मंगलवार की दोपहर लूट की नीयत से पहुंचे एक लुटेरे को पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दबोच लिया। जबकि दो बदमाश पुलिस के साथ उठापठक कर फरार हो गए।

पकड़े गए बदमाश की पहचान मधुबनी जिले के अरेड़ थाने के धकजरी गांव निवासी एसके झा के पुत्र अमन कुमार झा के रूप में हुई है। उसके पास से पल्सर बाइक भी जब्त की गई है।डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार, बैंक परिसर में संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते देख कर्मचारियों को संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर तत्काल समीपवर्ती विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अजय कुमार झा को भेजा गया। थानाध्यक्ष ने वहां पहुंचकर मेन गेट के ग्रिल के पास खड़े एक बदमाश को पकड़ा। इस बीच दो अन्य बदमाश पहुंचकर उसे छुड़ाने की कोशिश में थानाध्यक्ष से भिड़ गए। थानाध्यक्ष ने एक को अपने कब्जे में लिया और दो फरार हो गए।

पकड़े गए अमन झा के पास से 7.65 बोर का पिस्टल दो लोडेड कारतूस के साथ बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि इन दिनों दिल्ली मोड़ बस स्टैंड तिहरे हत्याकांड के फरार आरोपी मिथिलेश यादव उर्फ बाबा के सदर थाना के छपकी स्थित आवास पर रह रहा था। अमन के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला दर्ज है।

Share this story