गोण्डा में सड़क की गुणवत्ता को लेकर विधायक नाराज सीएम को लिखा टीएसी जांच के लिए पत्र

गोण्डा में सड़क की गुणवत्ता को लेकर विधायक नाराज सीएम को लिखा टीएसी जांच के लिए पत्र

गोण्डा -एक तो बड़े मुश्किल से गोण्डा में कोई विकास का काम होता है वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है । अधिकारी और ठेकेदारों के गठजोड़ इस तरह से हो चुके हैं कि आम तो आम आदमी विधायक तक को सीधे सीएम से इस मामले की टी ए सी से जांच और ठेकेदारों के सिक्योरिटी धनराशि को रोके जाने की।मांग की गई है ।

उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के सदर भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सपा सरकार में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत बजट पास कर आवंटित की गयी नगर में निर्मित छह सीसी सड़कों में धांधली का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है l भाजपा विधायक ने मीडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार के कार्यकाल में के तहत मिली धनराशि के पश्चात सड़कों के निर्माण का टेंडर मनमाने ढंग से आवंटित किया गया l

लेकिन विधानसभा चुनाव करीब होने से आचार संहिता के कारण सड़कें सपा सरकार में नहीं बनायी जा सकी l उन्होंने आरोप मढ़ते हुये कहा कि तत्पश्चात भाजपा सरकार आने के बावजूद ठेकेदार अनियमित तरीके से अधिकारियों से सांठगांठ व धांधली कर मानकविहीन सड़कों का निर्माण कराने में जुटे रहे l उन्होंने बताया कि कुछ सड़कें तो बनने के तुरंत बाद ही जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील होने लगी l इससे जनता के मध्य सरकार और ब्यूरोक्रेट्स की छवि खराब हो रही है l विधायक ने इस सिलसिले में सड़कों की जांच टी ए सी से कराने और ठेकेदारों का भुगतान व प्रतिभूति की धनराशि जांच रिपोर्ट तक रोकने के लिये मुख्यमंत्री से मांग है l गौर तलब है कि विधायक प्रतीक कैसरगंज के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र है l

Share this story