कितना पंहुचा मोदी सरकार के योजनाओं का लाभ इस तरह पता कर रहे हैं विधायक

कितना पंहुचा मोदी सरकार के योजनाओं का लाभ इस तरह पता कर रहे हैं विधायक

पीलीभीत - सदर विधायक संजय सिंह गंगवार इन दिनों सरकारी कार्य पर है मोदी के दूत बनकर घूम रहे विधायक सरकारी योजनाओं कि स्थिति समझने का प्रयास कर रहे हैं । वो सरकार के एलआईयू इन्सपैक्टर का काम कर रहे है। गांव-गांव देहातों में जाकर वो सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन कर रहे है ऐसा उन्हे यह आदेश प्राप्त हुआ है। वहीं अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वो दलितों के घरों में भोजन भी कर रहे है।

पीलीभीत सदर विधानसभा से भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर है। वो गांवो में जाकर चैपाल लगा रहे है साथ ही गांव के रहने वाले किसी दलित के घर उनके हाथ का बना खाना भी खा रहे है। ऐसा पहली बार भाजपा सरकार में हो रहा है कि जब किसी दलित व पिछडे वर्ग को सरकार अपनी ओर आकर्षित कर रही हो, इस मिशन को आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव के मददेनजर भी देखा जा रहा है। विधयक संजय सिंह गंगवार ने बताया कि उन्हे पार्टी से ऐसे निर्देश मिले है कि उन्हे दो गांवो में उन्हे रात्री प्रवास करना है। इस रात्री प्रवास के दौरान उन्हे केन्द्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं ग्रामीणों तक पहुॅचानी है। उनसे पता करना है कि उन्हे इन योजनाओं का लाभ मिल भी रहा है या नहीं अगर नही ंतो उन्हे इनका लाभ दिवाया जायेगा। खास तौर पर उन योजनाओं पर ध्यान दलित और पिछडे वर्ग के लोगो पर दिया जा रहा है। उनका कहना है कि देश और प्रदेश की जनता की एक ही मांग है वो है नरेन्द्र मोदी - नरेन्द्र मोदी...............

Share this story