कैदी फरार पुलिस जांच में जुटी

कैदी फरार पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी - एक तरफ तो जुर्म होने के बाद अपराधियों को पकड़ने में हमारी बहादुर पुलिस को लोहे के चने चबाने पड़ते हैं और भूल से अगर कोई अपराधी शिकंजे में आ भी जाए तो उसे संभालना भी उसके लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है। बाराबंकी में भी आज एक ऐसा ही मामला सामने आया। जब एक कैदी पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हो गया।
जिला कारागार का शातिर अपराधी मोहम्मद फैज बुधवार को बाराबंकी जिले में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। मोहम्मद फैज पर लूट, हत्या की कोशिश, छिनैती, धोखाधड़ी के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कर्मियों की टीम उसे जिला न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आई थी। जानकारी के मुताबिक कोर्ट नम्बर 37 पर मोहम्मद फैज ने कांस्टेबल से बाथरूम जाने का बहाना किया और जब वह बाहर निकला तो कांस्टेबल शिव शंकर दुबे का हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला। कैदी के भागने के बाद से जिला न्यायालय परिसर और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वहीं प्रभारी दीपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहम्मद फैज पुत्र सज्जाद आज जिला न्यायालय पर पेशी के लिए लाया गया था। कांस्टेबल शिव शंकर दुबे अपराधी मोहम्मद फैज को कोर्ट नंबर 37 पर वारंट पेशी के लिए लाया था। इसी दैरान फैज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Share this story